IPL 2021: Kevin Pietersen predicts MS Dhoni led CSK have a great chance on winning | वनइंडिया हिंदी

2021-09-17 2

Kevin Pietersen believes MS Dhoni-led Chennai Super Kings have a fantastic shot at winning the IPL 2021 when the tournament resumes in UAE. Pietersen also warned defending champions Mumbai Indians that Rohit Sharma-led MI cannot afford a slow start when the IPL resumes in UAE. Currently, MI are placed at fourth spot with 8 points and they have been characteristically slow starters in the tournament.

आईपीएल 2021 के यूएई लेग की शुरुआत 19 सितंबर से होने जा रही है, पहले हाफ में 29 मैच खेले गए थे, अब दूसरे हाफ में 31 मैच खेले जाएंगे, 19 सितंबर से दूसरा हाफ शुरू होगा और फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा, पहले हाफ में कई टीमों ने जबरजस्त खेल दिखाया तो कइयों ने काफी निराश किया, अब सभी टीमों की निगाहें प्लेआफ के लिए क्वालीफाइ करने पर हैं। हालांकि, दिल्ली टॉप पर है और प्लेऑफ में जगह बनाने के सबसे करीब है, इस बीच सीजन के दूसरे हाफ के शुरू से होने से पहले प्रिडिक्शन का दौर शुरू हो चुका है, इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज और एक समय आईपीएल में अपनी धाक जमाने वाले केविन पीटरसन ने बड़ा बयान दिया है।

#IPL2021 #CSKvsMI #KevinPietersen